होली के बाजार से चीन आउट, देशी पिचकारी, मोदी-योगी और ममता गुलाल की धूम
गोरखपुर/कोरोना के खौफ को देखते हुए होली में पिचकारी से लेकर गुलाल का मार्केट भले ही कुछ मंदा हो लेकिन अच्छी बात यह है कि इस बार ‘मेड इन चाइना’ पूरी तरह आउट है। कारोबारियों ने दिल्ली से मेड इन इंडिया पिचकारी ही खरीदी है। गोरखपुर और आसपास के इलाकों में करीब दो करोड़ की देशी पिचकारी बिकने की उम्मीद है…
