कुशीनगर जिले के छितौनी बेलवानिया पेट्रोल टंकी के पास आज दिनाँक 24/06/2020 को समय सायंकाल प्लैटिना और पल्सर गाड़ी की आपस में आमने सामने जोरदार भिड़ंत से प्लैटिना चालक की तत्काल मौत हो गई वहीं पल्सर गाड़ी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हैरानी की बात यह है कि पल्सर गाड़ी पर 5 व्यक्ति सवार थे तीन बच्चे, एक औरत और एक स्वयं पल्सर चालक जबकि प्लेटिना पर एक चलाने वाला व्यक्ति था प्लैटिना गाड़ी नंबर UP57 E 6986 की मौके पर ही मौत हो गयी.
हनुमानगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा- तुर्कहा पहुंचाया जहा घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
छितौनी:- बेलवनिया पेट्रोल टंकी के पास हुआ दर्दनाक हादसा, एक बाइक सवार की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल।