विश्व मे चल रहे इस कोरोना संकटकाल के बीच मुंबई से बड़ी खबर मिल रही है । बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म धोनी से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर ली है । राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है । बताया जा रहा है बीते कई दिनों से सुशांत परेशान चल रहे थे ।
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली.इसके बाद उन्हें फिल्मों का सफर शुरु किया था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी.