ट्राली पलटने से ग्रामीण बैंक छितौनी के फील्ड अफसर की मौत,कैशियर घायल,घटना की जांच कर रही है खड्डा पुलिस।

खड्डा थाना क्षेत्र जखिनिया चौराहा पर 12 दिसंबर के साय छितौनी ग्रामीण बैंक पर तैनात फील्ड अफसर रजनीश शुक्ला व कैशियर मोहित बाइक से जखनिया चौराहा पर आते समय बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से रजनीश शुक्ला का मौके पर ही मौत हो गई। मोहित घायल हो गए जिसका इलाज पुलिस पी0ए0सी खड्डा पर कराया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर,ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी। खड्डा क्षेत्र में बिहार से आ रहे बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली जो ओवरलोड होकर अनियंत्रित गलत तरीके से चलाते समय आये दिन बड़ी सड़क दुर्घटना होने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। इस दुर्घटना के चलते प्रशासन है मौन।


Comments