कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज निवासी मिर्चा बेचकर लड़ते हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ और 12 वर्षों से जनसमस्याओं को लेकर भेजा मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्र।

गौतम कुमार गुप्ता
तहसील प्रभारी (कप्तानगंज)


कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत कप्तानगंज के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ विगत 12 वर्षों से उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच की मांग,हुए भ्रष्टाचार पर देश के प्रधानमंत्री भारत सरकार से सुप्रीम कोर्ट दिल्ली तक पहुंचाने वाला व्यक्ति रामनरेश अग्रहरी समाज सेवी का मुख्य धंधा मिर्चा बेचकर जीवन चलाना,परिवार चलाना लेकिन जज्बा की समाज सुधारने का कसम खाकर सर पर कफन तक बांध रखें है का मामला प्रकाश में आया है। पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कप्तानगंज खेतान जिनका करोड़ों रुपए हैसियत है उनका भी आयुष्मान भारत योजना का स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने का खोज बीन कर रामनरेश अग्रहरी ने तहलका मचाने का कार्य किया है और भारत सरकार से मांग किया है कि कप्तानगंज नगर में हुए विकास कार्य की जांच हो दोषियों पर कार्रवाई हो।


Comments