हैदराबाद तेलंगाना महिला चिकित्सक के साथ जघन्य अपराध अपराधी को फांसी की सजा की मांग किया कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील खड्डा।

भरत गुप्ता


2 दिसंबर को उपजिलाधिकारी खड्डा को ज्ञापन सौंपकर जो महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को भेजे गए ज्ञापन से यह मांग किया कि महिला चिकित्सक डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ जघन्य अपराध  एवं उसके बाद निर्मम हत्या कर दी गई। उक्त घटना का अधिवक्ता संघ निंदा करता है।तथा शासन से मांग करता है कि ऐसी घटना करने वाले लोगों को फांसी की सजा दी जाए।जिसमें समाज में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके और अपराधी में भय पैदा हो।अधिवक्ता संघ कैंडल मार्च शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद इस घटना से आहत होकर न्यायिक कार्य भी रोका। इस दौरान राजेंद्र जायसवाल अध्यक्ष,अनुप मिश्रा वकील,अवधेश यादव वकील,अभियमय मालवीय वकील,नित्यानंद पांडेय वकील,अनिल कुमार सिंह वकील आदि वकील उपस्थित थे।


Comments