डोर स्टेप योजना में ठेकेदार का अनियमितता का मामला संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर के सामने उठा दिया जिसमे उन्होंने दोषियों पर कार्यवाही करने का दिया आदेश।

डाकटाइम्स न्यूज़ ब्यूरो प्रभारी भरत गुप्ता


आज दिनांक 3 दिसंबर को डोर स्टेप योजना के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गोदाम से खाद्यान उठाकर कोटेदारों के यहां पहुंचाने का निशुल्क ठेकेदारों द्वारा कराए जाने का मामला भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया।और आज विपणन कार्यालय खड्डा पर आकस्मिक दौरे पर आए राममूर्ति पांडेय संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर संभाग गोरखपुर के सामने ठीकेदार द्वारा खड्डा क्षेत्र के कोटेदारों से पर माह हजारों रुपए अवैध ढंग से माल उतारी का मामला रखा गया। ठेकेदारों द्वारा समय से निवासी न देना और खुद गोदाम मालिक होने का भी मामला कोटेदारो ने लामबन्द होकर एक साथ उठाया। इस दौरान डाकटाइम न्यूज़ ने इस प्रकार के भ्रष्टाचार ठेकेदार द्वारा किए जाने के विषय में पूछा गया सवाल पर तो राममूर्ति पांडेय ने कहा कि कोई भी भ्रष्टाचार ठेकेदार द्वारा किया जाता है तो लिखित शिकायत के बाद होगी कार्यवाही इस दौरान दर्जनों कोटेदारों ने अपना आक्रोशव्यक्त कर ठेकेदार के द्वारा किये गए धांधली की शिकायत कर आये हुए अधिकारी को चेताया।


Comments