चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ चार गिरफ्तार गन्ने के खेत से चार मोटरसाइकिल बरामद ।

नवागत पुलिस कप्तान कुशीनगर विनोद कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध जारी अभियान में अभियुक्त अपनी जान बचाते फिर रहे हैं वही आप पब्लिक में पुलिस कप्तान की कार्य शैली की चर्चा जोरों पर हैं


उल्लेखनीय है कि अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधिक्षक गौरव बंशवाल अपने सहयोगियों के साथ गत मंगलवार को अपने मिशन पर थे की सायं सात दस बजे मुखबीर की सूचना पर जनपद के अन्तर्गत बहादुर गंज मे मोटरसाइकिल चोरों के आने की सूचना मिली सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने सहयोगियों पवन कुमार सिंह, रमेश पूरी,विमल यादव,विपिन चौहान,विजय पाल सिंह, रामसिंह यादव,रणविजय सिंह,मनीष सिंह के साथ मोर्चा संभाला और वाहनों की चेकिंग सुरु कर दी कि बिला नम्बर की मोटरसाइकिल पर चार लोग आते दिखाई दिए जिसको पुलिस ने रोकलिया और जाँच सुरु कर दी गाड़ी के कागजात नही होने तथा संतोष जनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने उन चारो ग्राम पंचायत मिश्रौली थाना पडरौना अरविन्द कुमार पुत्र रघुनन्दन यादव,व ग्राम पंचायत काकर पुर थाना नगर जनपद गोपाल गंज निवासी नीरज सिंह पुत्र शर्मा सिंह, ग्राम पंचायत जंगल जगदीश पुर थाना पडरौना जनपद कुशीनगर निवासी नाशीर अन्सारी पुत्र अमीर हसन तथा कार्तिक पाण्डेय पुत्र कृष्ण मोहन पाण्डेय को गिरफ़्तार करलिया जिनके निशान देही पर गन्ने में छिपा कर रखी गयी 6 मोटर सायकिल बरामद हुई जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।


Comments