खड्डा नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के भाई के लड़के का बरात खड्डा से पडरौना 11 दिसंबर को शादी में शामिल होने के लिए उनके बड़े लड़के धीरू अग्रवाल अपने कार UP57AP4142 ( जो संजना अग्रवाल के नाम से है।) जो अपने परिवार के साथ गए हुए और 12 दिसंबर के भोर में पडरौना से लौटते समय थाना खड्डा क्षेत्र शिवदत्त छपरा के पास आयसर ट्रैक्टर जिसका चेसिस नम्बर 17610216956 गलत दिशा में चल रहा था। जो खड्डा से जा रहा था। आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया। जिसमे परिजन घायल हो गये। तथा उसमें सवार पवन अग्रवाल का लड़का उज्ज्वल उम्र 14 वर्ष का पैर फैक्चर हो गया और पूरी तरह से घायल हो गया। जिसका उपचार गोरखपुर हॉस्पिटल में चल रहा है।
बारात से लौटते समय कार का ट्रैक्टर से आमने सामने टक्कर,कार सवार एक बालक घायल जिसका हॉस्पिटल में हो रहा है इलाज।